माँ महामाया सहकारी शक्कर कारखाना अम्बिकापुर ग्राम-केरता रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति/भर्ती 2024-25

माँ महामाया सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित्, अम्बिकापुर ग्राम-केरता तहसील-प्रतापपुर, जिला- सूरजपुर (छ.ग.)

WhatsApp IconJoin WhatsApp Group
Telegram IconJoin Telegram Group

माँ महामाया सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित अम्बिकापुर ग्राम केरता के गन्ना पेराई क्षमता 2500 TCD हेतु निम्नांकित कुल 143 पदों पर नियुक्ति/भर्ती की जानी है। रिक्त पदों पर साक्षात्कार Walk-In- Interview दिनांक 03/10 /2024 एवं 04/10/2024 को समय प्रातः 10.30 बजे, स्थान माँ महामाया सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित्, अम्बिकापुर, एशन ग्राम केरता, पोस्ट खड़गवॉकला, तहसील प्रतापपुर, जिला- सूरजपुर (छ.ग.) 497223 (प्रशासनिक भवन सभाकक्ष) में आयोजित की गई है

दिनांक 03/10/2024 सहायक अभियंता (मैकेनिकल), सहायक अभियंता (इलेक्ट्रीकल), सहायक अभियंता सपनी (इंस्ट्रूमेंट), सीनियर इंजीनियर इलेक्ट्रीकल, सहायक अभियंता (सिविल), (सिविल), ड्राफ्समेन कम ट्रेसर, ट्रेसर, फोरमैन (बॉयलिंग हाऊस, केन अनलोडर ऑपरेटर, केन कैरियर ड्राईव ऑपरेटर, फिटर प्रथम (मिल/ बॉयलिंग हाऊस), फिटर द्वितीय (मिल/बॉयलिंग बढ़ाने हाऊस), फिटर हेल्पर (मिल / बॉयलिंग हाऊस), ऑयलमैन (मिल / बॉयलिंग हाऊस), डी.सी. ड्राईव ऑपरेटर, ट्यूबवेल इस ऑपरेटर, बॉयलर अटेन्डेन्ट, फायरमैन, फीड पंप अटेन्डेन्ट, बॉयलर वॉटर एनालिस्ट / डी.एम. प्लांट/आर.ओ. प्लांट ऑपरेटर, ब्लयो फोरमैन (इलेक्ट्रीकल), इलेक्ट्रीशियन प्रथम, इलेक्ट्रीशियन द्वितीय, टर्बो अल्टरनेटर ऑपरेटर, वायरमैन, स्वीच बोर्ड ने से अटेन्डेन्ट कम डी. जी. ऑपरेटर, फिटर- प्रथम (वर्कशॉप), टर्नर द्वितीय, मशीनिष्ट, वेल्डर-प्रथम, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, सिविल सुपरवाईजर।

पीडीएफ में पूरा विस्तृत जानकारी दिया गया है

दिनांक 04/10/2024 डिप्टी चीफ केमिस्ट, डिप्टी सी. सी. डी. ओ., सहायक केनयार्ड सुपरवाईजर, ई.टी.पी. ऑपरेटर, गोडाऊन कीपर, मैन्यूफेक्चरिंग केमिस्ट, लैब इंचार्ज, लैब केमिस्ट, लैब बॉय, सेम्पल बॉय जूस हीटर अटेन्डेन्ट, पी.एच. और रिकार्डर, जूस सल्फाईडर मेट, सीरफ सल्फाईडर मेट, वैक्यूम फिल्टर अटेन्डेन्ट, क्लेरीफायर अटेन्डेन्ट, इवोपरेटर ऑपरेटर, पैन नदारी इंचार्ज, पैनमैन, सहायक पैनमैन, सेंट्रीफ्यूगल मेट, सेंट्रीफ्यूगल ऑपरेटर, सीड मैग्मा मिक्चर अटेन्डेन्ट, मैग्मा पंपा अटेन्डेन्ट, ड्रायर थी। हाऊस क्लर्क एवं क्षेत्र सहायक (गत्रा)।

अतः अभ्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 03.10.2024 एवं 04.10.2024 को ऊपर दशाये गये पदों जूदा पर समस्त शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्रों के मूल दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार में उपस्थित होवें। उक्त विज्ञापित पद से संबंधित विस्तृत जानकारी हेतु कारखाना के वेबसाईट www.mahamayasugar.com में अवलोकन कर वांछित योग्यताधारी आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!