CG Forest Guard Admit Card 2024 छ.ग. वनरक्षक 1484 पद फिजिकल परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड जारी
CG Forest Guard Admit Card Download 2024 Link छत्तीसगढ़ (सीजी) राज्य के वन विभाग ने फॉरेस्ट गार्ड (वन रक्षक) भर्ती 1484 पद फिजिकल परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट से अपना हॉल टिकट (Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ वनरक्षक के 1484 पदों पर सीधी भर्ती हेतु शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण की सूचना
छत्तीसगढ़ वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनरक्षक के 1484 पदों पर सीधी भर्ती हेतु वर्ष 2023-24 में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। पूरे राज्य में कुल 17 नोडल वनमण्डलों (रायपुर / महासमुंद / धमतरी / बालोद / राजनांदगांव / कवर्धा / बिलासपुर / कोरबा / रायगढ़ / सरगुजा/ जशपुर / कोरिया / कांकेर/ कोण्डागांव / जगदलपुर / दंतेवाड़ा एवं बीजापुर) में दिनांक 16.11.2024 से शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण प्रारंभ होगी। शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण हेतु पात्र अभ्यर्थियों की सूची वनमण्डलवार / नोडलवार एवं अनुक्रमांकवार (Roll Numberwise) विवरण विभागीय वेबसाईट www.forest.cg.gov.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन प्रवेश पत्र विभागीय वेबसाईट से डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते है ।
जो अभ्यर्थी अस्वस्थता या किसी अन्य परीक्षा में शामिल होने के कारण निर्धारित तिथि में अनुपस्थित रहते हैं, उपयुक्त प्रमाण पत्र सहित उपस्थित होने पर अंतिम दिवस को परीक्षण हेतु अवसर प्रदान किया जायेगा ।
फिजिकल परीक्षा किस-किस जिले में आयोजित होगी?
- रायपुर / महासमुंद / धमतरी / बालोद / राजनांदगांव / कवर्धा / बिलासपुर / कोरबा / रायगढ़ / सरगुजा/ जशपुर / कोरिया / कांकेर/ कोण्डागांव / जगदलपुर / दंतेवाड़ा एवं बीजापुर में
CG वनरक्षक एडमिट कार्ड की सामान्य जानकरी
संस्था का नाम | छत्तीसगढ़ वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग |
पद का नाम | वनरक्षक |
पदों की संख्या | 1484 पद |
कैटेगरी | सरकारी नौकरी |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
नौकरी स्थान | (छ.ग.) में |
Admit Card | 8 नवम्बर 2024 |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://forest.cg.gov.in/ |
CG Vanrakshak Admit Card 2024
सीजी Forest Guard एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें?
- सी.जी. forest.cg.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- इसके बाद होमपेज पर दिए गए ‘एडमिट कार्ड’ सेक्शन पर जाएं
- अब, ‘वनरक्षक परीक्षा प्रवेश पत्र’ पर क्लिक करें,
- अपना विवरण दर्ज करें और वनरक्षक एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
- होमपेज का प्रिंटआउट लें
छत्तीसगढ़ Forest Guard भर्ती का फिजिकल टेस्ट कब से होगा 2024 में
- उक्त भर्ती प्रकिया के अंतर्गत अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन दिनांक 16.11.2024 से (रायपुर / महासमुंद / धमतरी / बालोद / राजनांदगांव / कवर्धा / बिलासपुर / कोरबा / रायगढ़ / सरगुजा/ जशपुर / कोरिया / कांकेर/ कोण्डागांव / जगदलपुर / दंतेवाड़ा एवं बीजापुर) में निर्धारित परीक्षा स्थलों में किया जावेगा ।
- इस हेतु अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाईट https://forest.cg.gov.in/ पर दिनांक 08.11.2024 से उपलब्ध होंगे।
CG Forest Guard Admit Card जारी; यहां डाउनलोड लिंक है CG Forest Guard Admit Card Download Link Active हो गया है
निर्देश – Server प्रॉब्लम है जिसके कारण एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो पा रहा था , 10 नवम्बर से डाउनलोड होना प्रारंभ हो गया है, विभाग की तरफ से यह सुचना प्राप्त हुआ है |
पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है।
cg वन रक्षक भर्ती 2023-24 – दावा आपत्ति के उपरांत अपात्र अभ्यर्थियों की अंतिम सूची | सूची देखने के लिए क्लिक करें |
CG Vanrakshak Admit Card 2024 Download
चयन प्रक्रिया
- दस्तावेज़ सत्यापन
- शारीरिक माप परीक्षण (PMT)
- शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण ((PFT))
- लिखित परीक्षा
- मेडिकल/चिकित्सा परीक्षण
- अंतिम मेरिट सूची: उपरोक्त सभी चरणों में प्रदर्शित प्रदर्शन के आधार पर, एक अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाती है, और उम्मीदवार उसके अनुसार चयनित होते हैं।