Chhattisgarh Police Recruitment, Recruitment for 6000 posts, apply online from 20 October 2023, see complete information.
छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी उम्मीदवारों से छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाईट https://cgpolice.gov.in पर
दिनांक 20.10 2023 से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।
ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि 20.10.2023 (शुक्रवार) (प्रात: 10.00 बजे से) ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 30.11.2023 (गुरूवार) (रात्रि 11:59 बजे तक)
1. परीक्षा शुल्क
सामान्य वर्ग/
/ अन्य पिछड़ा वर्ग
रू.200/-
अनुसूचित जाति /
अनुसूचित जनजाति –
रू. 125/-
छत्तीसगढ़ पुलिस बल आरक्षक भर्ती 2023
छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। राज्य के सभी जिलों में पुलिस विभाग में भर्ती होने जा रही है जिसकी कुल रिक्त पद 6000 है। राज्य के स्थानीय निवासी इसके लिए online आवेदन कर पाएंगे आवेदन करने के लिए पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://cgpolice.gov.in में जाकर कर सकते है।योग्य एवं दक्ष युवाओं के लिए सुनहरा अवसर।
आवेदन करने की तिथि
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि से 20 /10/ 2023 शुक्रवार
आवेदन करने की अंतिम तिथि 30/ 11 /2023 रात्रि 11:59 तक
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग -200/
अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति -125/
रिक्त पदों की संख्या नीचे देखें
वेतनमान
वेतन मैट्रिक्स लेवल 4 प्रारंभिक वेतन रुपए 19500 प्रति माह
आयु सीमा-
जारी भर्ती के अनुसार अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग गैर क्रीमी लेयर के उम्मीदवार को उच्चतर आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जावेगी।
छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी महिला के लिए उत्तर आयु सीमा में 10 वर्ष तक की छूट प्रदान की जा सकती है।
छत्तीसगढ़ के विधवा महिला प्रतियोगिता तलाकशुदा महिलाओं अभ्यर्थियों को उत्तर आयु सीमा में 5 वर्ष की नियम अनुसार छूठ की पात्रता होगी।
छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के द्वारा अंतर जाति विवाह प्रोत्साहन कार्यक्रम के अधीन पुरस्कृत दंपतियों के स्वर्ण साथी के संबंध में सामान्य अधिकतम आयु सीमा 5 वर्ष तक शिथिल की जाएगी।
इसे भी पढ़ें – Sugar factory Kerta Ambikappur: Cg vacancy 143 post 2023-24
शैक्षणिक अर्हता
10 +2 प्रणाली के अंतर्गत दसवीं कक्षा हायर सेकेंडरी अथवा समकक्ष परीक्षा छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश राज्य स्थित विद्यालय महाविद्यालय से पास होना चाहिए ।
केवल अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होने पर पात्र होंगे। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल पीड़ित परिवार तथा राहत शिविर में निवासरत परिवार से संबंधित सभी श्रेणी के अभ्यर्थी जो पांचवी कक्षा उर्त्तीण हो भी पात्र होंगे।
रिक्त पदों का पीडीऍफ़ यहाँ डाउनलोड करें
शारीरिक अर्हता
सामान्य अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग
उचाई-168 सेमी
सीना- 81 बिना फुलाये , 86 पूर्णतः फुलाने पर
महिला- उचाई 158 सेमी
अनिसुचित जनजाति-
ऊंचाई-158 cm
सीना बिना फुलाये76 पूर्णतः फुलाने पर-81
महिला उचाई-153
चयन की प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया अलग-अलग चरणों से संपादित की जाएंगे आरक्षक जीडी के अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज की जांच शारीरिक माप जोक शारीरिक दक्षता परीक्षा (लंबी कूद ,ऊंची कूद ,गोला फेंक, 100 मीटर दौड़ ,800 मीटर दौड़) 100 अंक एवं लिखित परीक्षा सामान्य ज्ञान बुद्धि क्षमता विश्लेषण क्षमता तथाअंक गणित 100 अंक