Sugar factory Kerta रिक्त पदों पर नियुक्ति भर्ती
माँ महामाया सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित अम्बिकापुर ग्राम – केरता के गन्ना पराई क्षमता 2500 T gnCD हेतु निम्नांकित कुल 143 पदों पर नियुक्ति/भर्ती की जानी है. रिक्त पदों पर साक्षात्कार
Walk-in-Interview
दिनांक 19/10/2023 एवं 20/10/2023 को समय प्रातः 10.30 बजे,
स्थान- माँ महामाया सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित, अम्बिकापुर, ग्राम-केरता, पोस्ट- खडगवॉकला, तहसील – प्रतापपुर, जिला- सूरजपुर (छ.ग.) 497223 में आयोजित की गई है.
दिनांक 19.10.2023 सहायक अभियंता (मैकेनिकल), सहायक – अभियंता (इलेक्ट्रिकल), सहायक अभियंता ( इंस्ट्रूमेंट), सीनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल, सहायक अभियंता (सिविल), ड्राफ्टसमैन कम ट्रेसर, फोरमैन (बॉयलिंग हाउस), केन अनलोडर ऑपरेटर, केन कैरियर ड्राइव ऑपरेटर, फिटर-प्रथम (मिल/बॉयलिंग हाउस), फिटर-द्वितीय (मिल/बॉयलिंग हाउस), फिटर हेल्पर (मिल / बॉयलिंग हाउस), ऑयलमैन (मिल/बॉयलिंग हाउस), डी. सी. ड्राइव ऑपरेटर, ट्यूबवेल ऑपरेटर, बॉयलर अटेन्डेन्ट, फायरमैन, फीड पंप अटेन्डेन्ट, बॉयलर वॉटर एनालिस्ट/डी.एम. प्लांट/ आर.ओ. प्लांट ऑपरेटर, फोरमैन (इलेक्ट्रिकल), इलेक्ट्रिशियन-प्रथम, इलेक्ट्रिशियन-द्वितीय, टर्बो अल्टरनेटर ऑपरेटर, वायरमैन, स्विच बोर्ड अटेन्डेन्ट कम डी जी. ऑपरेटर, फिटर-प्रथम (वर्कशॉप), टर्नर-द्वितीय, मशिनिस्ट, वेल्डर प्रथम, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, सिविल सुपरवाइजर
दिनांक 20/10/2023 डिप्टी चीफ केमिस्ट, डिप्टी सी.सी.डी.ओ., – सहायक केनयार्ड सुपरवाइजर, ई.टी.पी. ऑपरेटर, गोडाउन कीपर, मैन्यूफैक्चरिंग केमिस्ट, लैब इंचार्ज, लैब केमिस्ट, लैब बॉय, सेम्पल बॉय जूस हीटर अटेन्डेन्ट, पी. एच. रिकार्डर, जूस सल्फाइडर मेट, सीरफ सल्फाइडर मेट, वैक्यूम फिल्टर अटेन्डेन्ट, क्लेरीफायर अटेन्डेन्ट, इवोपरेटर ऑपरेटर, पैन इनचार्ज, पैनमैन, सहायक पैनमैन, सेंट्रीफ्यूगल मेट, सेंट्रीफ्यूगल ऑपरेटर, सीड मैग्मा मिक्सर अटेन्डेन्ट, मैग्मा पंपा अटेन्डेन्ट, ड्रायर हाउस क्लर्क एवं क्षेत्र सहायक..
अतः अभ्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 19.10.2023 एवं 20.10.2023 दर्शाये गये पदों पर समस्त शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्रों के मूल दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार में उपस्थित होवें.
उक्त विज्ञापित पद से संबंधित विस्तृत जानकारी हेतु कारखाना के वेबसाइट www.mahamayasugar.com में अवलोकन कर वांछित योग्यताधारी आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
1 thought on “Sugar factory Kerta Ambikappur: Cg vacancy 143 post 2023-24”